Tuesday, April 22, 2014

इरकॉन और ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया में समझौता

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्‍ठान इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज साख को लागू करने के लिए ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ आशय पत्र पर दस्‍तखत किया। इस समझौते का उद्देश्‍य सभी बड़ी निविदाओं तथा उगाही के मामले में पारदर्शिता, साख तथा दायित्‍व को बनाए रखना है। इरकॉन तथा टीआईआई के वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इरकॉन के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री मोहन तिवारी तथा टीआईआई के अध्‍यक्ष डॉ. एस के अग्रवाल ने आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। 

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस समझौते से न केवल कार्यकुशलता सुनिश्चित होगी बल्कि संगठन में लोगों का विश्‍वास बढ़ेगा और इस तरह संगठन की साख बढ़ेगी। उन्‍होंने बताया कि अब तब 47 सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्यमों ने आशय पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 

श्री मोहन तिवारी ने कहा कि इरकॉन सभी तरह की उगाही में पारदर्शिता के लिए सभी प्रकार के कॉरपोरेट गवर्नेंस उपाय कर रही है और यह समझौता इसी दिशा में एक कदम है। 

No comments:

Post a Comment