मुरादाबाद, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बने मोटर साइकिल स्टैंड पर निर्धारित रकम से अधिक वसूला जा रहा पैसा | बता दे की रेलवे की तरफ से इस स्टैंड का ठेका समाप्त किये जाने के बाद इस स्टैंड को चलाने के लिए रेलवे ने टिकट चेकिग स्टाफ को तैनात कर दिया था | तभी से इस स्टैंड को इन चेकिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है| लेकिन आज सुबह इस स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक वसूली की बात सामने आई है | सुबह ७ बज के ५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल इस स्टैंड पर खड़ी की गई और जब ७ बज कर ४५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल लेने पंहुचा तो ३ रूपये की जगह ५ रूपये की मांग की जाने लगी | उनसे निर्धारित रकम से अधिक मांगे जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की “यहाँ पर इतने ही लगते है, इस पर्ची पर अंकित निर्धारित रकम को मत देखो ” |
अब सवाल ये उठता है कि यदि रेलवे को हर हाल में ५ रूपये ही वसूलने है तो उसने पर्ची पर ३ और ४ रूपये क्यों अंकित किये है ? बहरहाल इस स्टैंड पर प्रतिएक दिन सैकडो वाहन खड़े किये जाते है जिसके बदले सभी से निर्धारित रकम से अधिक वसूले जाते होंगे |