Monday, October 29, 2012

रेलवे मोटर साइकिल स्टैंड मुरादाबाद पर की जा रही अवैध वसूली !

मुरादाबाद, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बने मोटर साइकिल स्टैंड पर निर्धारित रकम से अधिक वसूला जा रहा पैसा | बता दे की रेलवे की तरफ से इस स्टैंड का ठेका समाप्त किये जाने के बाद इस स्टैंड को चलाने के लिए रेलवे ने टिकट चेकिग स्टाफ को तैनात कर दिया था | तभी से इस स्टैंड को इन चेकिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है| लेकिन आज सुबह इस स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक वसूली की बात सामने आई है | सुबह ७ बज के ५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल इस स्टैंड पर खड़ी की गई और जब ७ बज कर ४५ मिनट पर अपनी मोटर साइकिल लेने पंहुचा तो ३ रूपये की जगह ५ रूपये की मांग की जाने लगी | उनसे निर्धारित रकम से अधिक मांगे जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की “यहाँ पर इतने ही लगते है, इस पर्ची पर अंकित निर्धारित रकम को मत देखो ” |
अब सवाल ये उठता है कि यदि रेलवे को हर हाल में ५ रूपये ही वसूलने है तो उसने पर्ची पर ३ और ४ रूपये क्यों अंकित किये है ? बहरहाल इस स्टैंड पर प्रतिएक दिन सैकडो वाहन खड़े किये जाते है जिसके बदले सभी से निर्धारित रकम से अधिक वसूले जाते होंगे |

Saturday, October 13, 2012

परेशानी का सबब बना सड़क तोड़ कर फिर से बनाना..राहगीर बेहाल |

DSC05794.JPGमध्य रात्री में करुला के पीर का बाज़ार, मुरादाबाद की रोड को पूरी तरह तोड़ दिया गया, जिससे वहाँ के लोगो को आने जाने में भारी दिक्कते को सामना करना पड़ा | जबकि होना ये चाहिए था की सड़क बनाने के इस अभियान को टुकडो में किया जाता और राहगीरो  को रास्ता दिया जाता | लेकिन ऐसा नहीं किया गया | वहां  पर माजूद ठेकेदार का कहना है की ये सड़क करीब एक हफ्ते में तैयार हो जायेगी |मतलब साफ़ है की आस पास के लोगो को एक हफ्ते तक किसी की हारी- बिमारी में भी पैदल ही भागना होगा|