मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश- खुलेआम अवैध सीडी का धंधा और प्रशासन मौन...! ये कहानी बयान करती है बाज़ार में सजी दुकानों पर नई फिल्मो की सीडी का खुलेआम बेचा जाना | मनोरंजन कर विभाग ने पिछले दिनों छापा मारी कर कुछ दुकानों पर कार्यवाही भी की थी,लेकिन इस तरह के अभियान सिर्फ चंद दिनों तक ही सीमित रहते है| ऊपर से दबाव होने पर ये जागते है फिर एक दो को पकड़ कर खाना पूर्ती करते हुए इस अभियान को ठन्डे बस्ते में डाल देते है|
सोचनिये है की जब नई सीडी के बाज़ार में बिकना प्रतिबंधित है तो उसे खुले आम कोई कैसे बेच सकता है? इससे दो बात और सामने आती है की या तो इन दूकानदारो से मोटी रकम ले कर उन्हें ऐसा करने की छुट देते है या फिर विभाग को आराम मिजाजी का शौक है| नई फिल्मो के रिलीज़ होने के तुरंत बाद उसकी कॉपी कर के सीडी को बाजारों में बेच दिया जाता है| जानकारी के मुताबिक नई फिल्मो की सीडी सिनेमा घरो में जा कर रिकॉर्ड की जाती है जिसमे सनेमा घर के कर्मचारी को एक मोटी रकम दे कर उसकी मदद ली जाती है| जिससे उसी दिन उस फिल्म की सीडी को बाज़ार में बेच दिया जाता है|
बाजारों में अश्लील सीडी बेचने का धंधा भी जोरशोर से चल रहा है जिसे बेचने वालो में कुछ जनरल स्टोर भी शामिल बताये जाते है| इस प्रकार के जनरल स्टोर ऐसी सीडी सिर्फ उन्हें मुहैय्या करते है जो उनके नियमित ग्राहक है| ऐसे में इन्हें कारवाही का डर भी नहीं रहता | फुटपाथ पर बैठे दुकानदार भी इस अश्लील फिल्मो की सीडी के कारोबार से मोटी रकम कमा रहे है | इस प्रकार की प्रतिबंधित सीडी बाज़ार में आसानी से नहीं मिलती,लेकिन दुकानदार से थोड़ी पहचान बनाने के बाद आपको आसानी से मिल जाएगी |

No comments:
Post a Comment