पत्रकार मसालेदार बाईट लेने में लगे रहे और साथी पत्रकार पिटता रहा...!
पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार को धक्के मार कर बाहर निकलना एक शर्मनाक मामला है| सबसे बड़ी बात की ऐसी घटना के बाद भी किसी पत्रकार ने उस समय उसकी कोई मदद नहीं की| सब अपनी मसालेदार बाईट लेने में लगे रहे वही दूसरी तरफ उस पत्रकार को ज़लील किया जाता रहा और उसके साथ हाथापाई की जाती रही| कॉफ्रेंस रूम से किसी पत्रकार को इस तरह बाहर निकाला जाना बेहद गंभीर मामला है | शाही इमाम द्वारा उस पत्रकार के सवाल करने पर उसके साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया और उसे जिस तरह सभी पत्रकार बंधू के सामने धक्के दिए जाते रहे और मारने का प्रयास किया गया उससे ये साफ़ तौर पर कहा जा सकता है की आज पत्रकारों में एकता की कमी है| समाज के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार की सभी पत्रकारों के सामने अपमान किया जाना एक बेहद गंभीर मामला है | एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछा जाना कोई गुनाह नहीं है लेकिन उस पर गुस्से का इज़हार करना और मारपीट पर उतारू हो जाना ये शाही इमाम के ऊपर शोभा नहीं देता| काबिले गौर है की इस्लाम में गुस्से का इज़हार करना हराम है|
No comments:
Post a Comment