लखनऊ: कंप्यूटर सोफ्टवेयर के छेत्र में आज बेरोजगार युवकों के लिये कई विकल्प मौजूद है जिससे वो इस छेत्र में आगे बढ़ सकते है| ज़्यादातर देखा गया है की सूचनाओ के आभाव में बहुत से युवक इस कंप्यूटर सोफ्टवेयर के छेत्र में अपनी किस्मत नहीं आजमा पाते और दर दर की ठोकरें खाते है| आज ख़ास तौर पर हम उन युवको की बात कर रहे है जो इस छेत्र में आने से पहले सिर्फ इसलिए पीछे हट जाते है की वो आज के ज़माने में विभिंन्य संस्थानों द्वारा तये की गई मोटी फीस देने में असमर्थ होते है| इन्ही सब बातो को ध्यान में रख कर हमने राजधानी लखनऊ के जेड.एन.इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के को- आर्डिनेटर सैफ खान से बातचीत की और उनसे जाना की गरीब और बेरोजगार युवको को इस छेत्र में आगे बढ़ने के लिये क्या करना चाहिए| हालाँकि छोटी सी उमर से ही कंप्यूटर सॉफ्टवेर के छेत्र में आगे बढ़ रहे सैफ खान ने आज अपनी एक सफलता भी हासिल की है जो यह साबित करता है की आज कोई भी युवक इस छेत्र में आगे बढ़ सकता है बस उसे सही मार्गदर्शन मिलना चाहिए|बात चीत के दौरान उन्होंने बताया की कंप्यूटर सोफ्टवेयर एवं वेबसाइट डेवलप्मेंट के छेत्र में 'एएसपी डाट नेट' और "पी एच पी' काफी हद तक उन युवको के लिए फायेदेमंद होता है जो इस छेत्र में अपनी किस्मत आज़माना चाहते है| इस कोर्से के बाद सोफ्टवेयर एवं वेबसाइट को आसानी से बनाया जा सकता है| "पी एच पी' का कोर्से करने के बाद वेबसाइट बनाने के लिए जिस "पी एच पी' सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया जाता है उसे आसानी से इन्टरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसके बाद आप को वेब साईट बनाने में कही से कोई सॉफ्टवेर नहीं खरीदना पड़ता है जबकि 'एएसपी डाट नेट' के साथ ऐसा नहीं है| यानी की "पी एच पी' ही एक ऐसा विकल्प है जिसका कोर्से करने के बाद इस छेत्र में काफी हद तक आगे बढा जा सकता है ये उन युवको के लिये काफी हद तक लाभदायेक है जो कम पैसो में एक अच्छा रोज़गार पाना चाहते है|
"पी एच पी' के इस कोर्से को किसी भी रजिस्टर्ड संस्था द्वारा केवल तीन महीनो में करने के पश्चात् रोज़गार की प्राप्ति की जा सकती है, इस कोर्से का सीखना भी आसान होता है| सबसे बड़ी बात की इस तीन महीने के कोर्से को सिखने में सिर्फ 3500 रूपये से लेकर 4500 रूपये तक का ही खर्चा आता है जो एक बेहतर रोज़गार पाने के हिसाब से काफी कम है| "पी एच पी' के बारे में पूछे जाने पर की ये है क्या के जवाब में उन्होंने कहा की "पी एच पी' (पीएचपी ह्य्पेर टेक्स्ट प्रोससर ) यह एक फास्ट सर्वर साईट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसका प्रयोग डाय्नामिक और एट्रेक्टिव वेबसाइट बनाने के लिये किया जाता है, सबसे बड़ी बात की ये ओपन सोर्स होता है जिसे आसानी से इन्टरनेट से डाउनलोड कर के इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिंक की जानकारी उन संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराइ जाती है जिससे छात्रों को कोई दिक्कत न आये| ये कोर्स उन युवको के लिये काफी हद तक कारगर साबित होता है जो कम पैसो में अपना भविष्य बनाना चाहते है| वैसे देखा जाये तो आज बड़ी बड़ी कंपनियों में ऐसे हे युवको की मांग भी जादा है जो कंप्यूटर सोफ्टवेयर के छेत्र में अच्छी जानकारी रखते है| इनसे संपर्क इनकी वेबसाइट http://www.zninfotech.com/ के माध्यम से किया जा सकता है |
No comments:
Post a Comment