समय रहते इस शिकायत पर अमल कर लेता बिजली विभाग तो बच सकती थी एक मासूम की जान !
- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम
- जेड.एन.आई.न्यूज़ डॉट कॉम
| करुला में हंगामा करते लोगो को समझाने का प्रयास करती पुलिस |
मुरादाबाद : करुला पीर के बाज़ार में हादसा ट्रासफार्मर में उतरे करंट से एक बारह वर्षीय बच्चे इमरान की मौत हो गई | इस करंट की चपेट में 3 बच्चे और आ गए | वहां पर मौजूद लोगो का कहना था की इसकी शिकायेत बिजली घर में की गई थी अगर समय रहते इस पर अमल कर लिया जाता तो यह हादसा नहीं होता | इस घटना के बाद करुला में लोगो ने जमकर हंगामा किया | साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | सड़क को पूरी तरह से बंद कर के जाम लगा दिया गया | मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मजिस्ट्रेट भी पहुचे जिन्हें पब्लिक ने घेर लिया और बिजली विभाग पर कार्यवाही करने पर अड़े रहे | वहीँ सीतापुरी बिजली घर में जे० ई० से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन न तो उनका फ़ोन उठा और ना ही वो बिजली घर में मौजूद मिले | उनका कार्यालय बंद था और वो बिजली घर से नदारद दिखे |
शहर में कावंड यात्रा को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क था इस हंगामे की खबर के बाद वहां पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया | मौके पर पहुचे आला अधिकारियों ने समझा बुझा कर लोगो को शांत कर लगाये गए जाम को खुलवा दिया |