Sunday, May 26, 2013

खतरनाक साबित हो रहे मोबाइल, पति-पत्नी में हो गया झगड़ा !

मुरादाबाद : जी हाँ चौकिये मत ये खबर सोलह आने सच है कि रिलायंस की मोबाइल कंपनी ने मुरादाबाद के एक हँसते खेलते परिवार में झगडा करवा दिया| हुआ यूँ की २५ मई की शाम वसीम(बदला हुआ नाम)  रोज़ की तरह अपने घर पंहुचा और फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चला गया, उसके जाते ही उसके रिलायंस मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा था "आज घर पर कोई नहीं है, मुझे कॉल करो जल्दी- प्रिया" इस मैसेज को उसकी पत्नी ने पढ़ लिया और वो आग बबूला हो गई| पति के बाहर आने के बाद वो उस पर बरस पड़ी,और सवालों की झड़ी लगा दिया की कितनी लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा है आपका? ये प्रिया कौन है ? वसीम ने कहा की माजरा क्या है क्यों इतना भड़क रही हो ? पत्नी ने फ़ौरन मोबाइल उसके हाथ में दिया और कहा की ये किस प्रिया का मैसेज है जो आपसे कॉल करने के लिए कह रही है|

पति वसीम ज़रा देर में पूरा माजरा समझ चूका था दरअसल ये मैसेज किसी लड़की ने नहीं भेजा था बल्कि किसी कम्पनी का एक विज्ञापन था जिसमे लड़कियों से बात कर एन्जॉय करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था| बता दे की इस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर बात करने के बदले उपभोगताओं से मोटी रकम वसूल की जाती है| बहरहाल पति के बहुत समझाने के बाद पत्नी भी पूरा माजरा समझ चुकी थी | वसीम ने दुबारा ऐसा न हो उसने फ़ौरन अपने मोबाइल पर डू नॉट डिस्टर्ब के लिए आवेदन क
र दिया |